अंबाला में खेत में करंट से महिला की मौत, सुबह 6 बजे घास काटने के लिए गई थी।
Chopta plus: नायब कौर की खेत में गर्दन पर करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पंजोखरा पुलिस के आने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
अंबाला के कलरेहड़ी गांव के खेत में सुबह छह बजे करंट लगने से 50 साल की नायब कौर की मौत हो गई। नायब कौर एक अन्य महिला के साथ एक जमींदार के खेत में घास काटने के लिए गई थी। पहले तो दोनों महिलाओं ने घास काटकर साइड में रख दी थी। जैसे ही दोबारा काटने के लिए जाने लगी तो अचानक खेत के चारों तरफ लगी कंटीले तारों में करंट आ गया।
नायब कौर की गर्दन पर करंट लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पंजोखरा पुलिस के आने के बाद भी परिजनों ने शव नहीं उठाया। परिजन खेत मालिक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि खेतों की तारों में करंट छोड़ना सरासर गलत है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है कि करंट कैसे आया। महिला के 4 बच्चे हैं।