समाधान शिविरों में आई 26 शिकायतें.

समाधान शिविर की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाती है।
 
व्यक्ति अपनी समस्या को प्रशासन के समक्ष रख सकता है।

हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में जिला राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने आमजन की समस्याएं सुनी।

वीरवार को जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों में कुल 26 शिकायतें आई।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर जन समस्याओं के निवारण में सशक्त माध्यम बन रहा है। इसलिए अधिकारी इन शिविरों में आने वाली शिकायतों को निवारण प्राथमिकता के आधार पर करवाएं तथा शिकायतकर्ता को भी संतुष्ट करें।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के प्रति संबंधित विभाग जवाबदेह है और समयबद्ध ढंग से समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर की मॉनिटरिंग मुख्यालय स्तर पर की जाती है। इसलिए अधिकारी कार्यवाही करने में त्वरित प्रतिक्रिया दें और समाधान की दिशा में उचित कदम उठाएं।

उन्होंने बताया कि जिला व उपमंडल स्तर पर सोमवार व वीरवार को सुबह दस से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को प्रशासन के समक्ष रख सकता है।