जानें जुलाई से इन परिवारों को नहीं मिलेगा राशनये  बीपीएल राशन कार्ड रद्द।

पिछले महीने की बात करें तो 3,27,832 राशन कार्ड रद्द किए गए
 
जुलाई माह में सिरसाफरीदाबाद और हिसार जिलों में सबसे ज्यादा बीपीएल कार्ड रद्द हुए हैं:

  

Chopta plus:  बीपीएल (Below Poverty Line) कार्ड धारकों की सूची से गलत आय दिखाकर शामिल हुए लाखों परिवारों को बाहर कर दिया गया है। पिछले दो महीनों में करीब 4.45 लाख परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं, जिससे अब जुलाई से इन परिवारों को राशन नहीं मिलेगा।

क्या है मामला?

राज्य सरकार ने बीपीएल कार्ड धारकों की आय और पात्रता की समीक्षा शुरू की थी। जिन परिवारों ने गलत आय जानकारी देकर बीपीएल कार्ड बनवाया था, उन्हें सूची से हटा दिया गया है।

केवल पिछले महीने की बात करें तो 3,27,832 राशन कार्ड रद्द किए गए, और जुलाई के लिए 1,17,361 परिवारों के बीपीएल कार्ड काटे गए हैं।

बीपीएल राशन कार्ड कटने का जिलेवार ब्यौरा (जुलाई 2025):

जिला

पहले कटे

अब कटे (जुलाई)

अंबाला

2,10,231

6,011

भिवानी

2,38,670

4,449

चरखी दादरी

92,708

2,793

झज्जर

1,67,158

4,116

कैथल

2,19,115

4,309

करनाल

3,07,105

5,423

कुरुक्षेत्र

1,90,871

3,456

पानीपत

2,59,156

4,473

रोहतक

1,87,544

4,669

सोनीपत

2,63,025

4,765

यमुनानगर

2,58,560

7,290

किन जिलों में सबसे ज्यादा कार्ड रद्द हुए?

जुलाई माह में सिरसाफरीदाबाद और हिसार जिलों में सबसे ज्यादा बीपीएल कार्ड रद्द हुए हैं:

  • सिरसा: 8,779 कार्ड
  • फरीदाबाद: 8,356 कार्ड
  • हिसार: 7,482 कार्ड
  • पंचकूला: सबसे कम 1,921 कार्ड रद्द

इसका असर और आगे की प्रक्रिया

राज्य सरकार की योजना है कि जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति अब बीपीएल मानकों के अनुरूप नहीं है, उन्हें इस योजना से बाहर किया जाए, ताकि असली जरूरतमंदों को ही लाभ मिल सके। इसमें उन परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है जिनकी आय दस्तावेजों के आधार पर सीमा से ऊपर है।