सिरसा में दर्दनाक हादसा: 4 साल का मासूम हरा चारा काटने की मशीन में आया, मौके पर ही मौत
सिरसा में दर्दनाक हादसा: 4 साल का मासूम हरा चारा काटने की मशीन में आया, मौके पर ही मौत
गांव रामपुरा बिश्नोईयां में फैली शोक की लहर
हरियाणा के सिरसा जिले से एक बेहद दर्दनाक और हृदयविदारक हादसा सामने आया है। रामपुरा बिश्नोईयां गांव में 4 साल का मासूम बच्चा खेलते-खेलते हरा चारा काटने वाली मशीन की चपेट में आ गया। मशीन से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
खेलते समय हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह खेत में रखी हरे चारे की मशीन के पास पहुंच गया। मशीन चल रही थी और बच्चा खेल-खेल में उसके बेहद करीब चला गया। अचानक मशीन ने उसे खींच लिया और उसकी गर्दन कट गई। घटना इतनी तेजी से घटी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
गांव में मातम, परिवार बेसुध
इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चेतावनी का सबक
यह हादसा एक बार फिर मशीनों के आस-पास सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है, खासकर जब घर या खेत में छोटे बच्चे मौजूद हों। प्रशासन और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि ऐसे हादसों से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।