गरीबों के हकों पर कुठाराघात कर रही सरकार: शीशपाल केहरवाला
गरीबों के हकों पर कुठाराघात कर रही सरकार
शीशपाल केहरवाला
गरीबों के हकों पर कुठाराघात कर रही सरकार: शीशपाल केहरवाला
सिरसा। कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला ने वर्तमान सरकार द्वारा हाल ही में राशन डिपूओं पर मिलने वाले सरसों के तेल के रेटों में बढ़ोत्त्तरी के सरकार के निर्णय को जनविरोधी बताया है। जारी बयान में विधायक ने कहा कि सरसों के तेल के रेटों में बढ़ोत्त्तरी कर सरकार ने गरीबों के हकों पर कुठाराघात किया है।
उन्होंने कहा कि जनहितैषी सरकार का दम भरने वाला भाजपा का असली चेहरा अब जनता के सामने आ गया है। इससे पहले सरकार ने बिजली के रेटों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता की कमर तोडऩे का काम किया था और अब तेल के रेटों में बढ़ोत्त्तरी कर जनता पर महंगाई का चाबुक चलाया है।
केहरवाला ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली सरकार में सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों का ही विकास हो रहा है, जबकि आम जनमानस महंगाई की चक्की में पिसने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए नीतियां लागू करती है। कांग्रेस शासनकाल में हर वर्ग खुश था। चाहे वो कर्मचारी हो, अधिकारी हो, किसान हो, मजदूर हो या व्यापारी, लेकिन इस सरकार ने सब कुछ चौपट कर दिया। हर वर्ग इस तानाशाही सरकार से दुखी है।
उन्होंने सरकार से तेल के रेटों में बढ़ोत्त्तरी के निर्णय को वापस लेने की मांग की, ताकि महंगाई की मार झेल रही जनता को कुछ राहत मिल सके।