https://www.choptaplus.in/

बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, चंबा में पति-पत्नी की मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी .

 पहाड़ी से दरकी भारी-भरकम चट्टानों के कारण दोनों पति-पत्नी को राहत-बचाव का एक पल भी नसीब नहीं हुआ
 
hadsa
दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

 
जिला चंबा में भारी बारिश एवं भूस्खलन के चलते विकास खंड मैहला में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के गांव सूताह में पहाड़ी दरकने व अचानक आए पानी-मलवे की चपेट में आकर एक नए-नवले दंपति की मौत हो गई।  उधर सूचना मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस दल ने मौके पर पहुंच आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी।


जानकारी अनुसार पल्लू पत्नी राहुल पुत्र स्व. देवेंद्र निवासी कियाणी निवासी महिला अपने पति के संग  मायके के घर गांव सूताह में  करीब 5 दिन पूर्व रहने आई थी। वहीं दामाद राहुल उर्फ सनी गत रोज ही अपने ससुराल अपनी पत्नी पल्लू को वापस अपने घर कियाणी ले जाने के लिए आया था।

लेकिन सोमवार सुबह करीब 4 बजे तेज बारिश के चलते गांव सूताह में पल्लू मृतका के आवास के साथ लगती पहाड़ी अचानक दरक गई।  जिसकी चपेट में मकान आने से उसमें तत्काल सोमवार रहे पल्लू व उसका पति राहुल आ गए।

 पहाड़ी से दरकी भारी-भरकम चट्टानों के कारण दोनों पति-पत्नी को राहत-बचाव का एक पल भी नसीब नहीं हुआ और दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस टीम चंबा भी मौके पर पहुंच गई है। 


पुलिस ने मामला दर्ज कर दंपति शवों को पोस्टमार्टम के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय चंबा भेज दिया है।

Rajasthan